
कन्नौज तिर्वा। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सखौली गांव के रहने वाले विजय राठौर की 10 वर्षीय बेटी अंशिका रात 9 बजे गांव की ही एक परचून दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी। वहां से वापस लौटते वक्त वृंदावन ढाबे के बाहर लगे बिजली के एक पोल को पकड़ लिया।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज जिले के एक गांव में रात के वक्त बिजली पोल में करंट आने से बच्ची की मौत हो गई। वह गांव की एक परचून दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। तभी एक ढाबे के बाहर लगे बिजली पोल के करंट की चपेट में आ गई। यहां परिजनों ने हंगामा किया और ढाबा संचालक पर कार्रवाई की मांग की।
ढाबा संचालक ने अवैध तरीके से बिजली का पोल लगा रखा था
जिसमें करंट आ रहा था। करंट की चपेट में आते ही वह बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर उत्तेजित परिजनों ने ढाबे पर पहुंच कर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली पुलिस और एसपी बिनोद कुमार मौके पर पहुंच गए।यहां बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया कि ढाबा संचालक ने अवैध तरीके से बिजली का पोल लगा रखा था। जिसमें करंट आने से उनकी बेटी की मौत हो गई। ऐसे में ढाबा संचालक पर कार्रवाई की जानी चाहिए। परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने ढाबा संचालक को हिरासत में ले लिया। मामले को लेकर तिर्वा कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।