उत्तर प्रदेश आगरा , सेना में लेफ्टिनेंट बने सागर चाहर गांव में खुशी का माहौल 

उत्तर प्रदेश आगरा , सेना में लेफ्टिनेंट बने सागर चाहर गांव में खुशी का माहौल 

विष्णु सिकरवार 

आगरा। चहरावती क्षेत्र देश सेवा में अपनी एक अलग ही पहचान रखता है चाहरवाटी क्षेत्र से कर्नल,मेजर, कैप्टन लेफ्टिनेंट समेत बड़ी संख्या में अधिकारी सेवा में सेवाएं दे रहे हैं कुछ सेवानिवृत हुए हैं। ग्राम गहर्रा कला से देश सेवा के लिए सेना में लेफ्टिनेंट पद पर सागर चाहर के चुने पर घर और गांव में खुशी का माहौल है।

लेफ्टिनेंट सागर चाहर के पिता ने बताया कि सागर की शुरू से ही सेना में जाकर देव सेवा करने की लगन ने मुझे सफलता दिलाई है। सेवा में लेफ्टिनेंट बनने पर परिवार वालों को गर्व है। ग्राम प्रधान संतोष चाहर ,नगला हीरा सिंह के प्रधान सुरेंद्र चाहर,महेश चाहर नेताजी , निरंजन सिंह ,सूरज चाहर ,उमेश चाहर समेत अन्य ने परिजनों के साथ खुशी जताई।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें