
कुंडा प्रतापगढ़ , विनीत पांडेय को मिला सम्मान, समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
कुंडा प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता और समाजसेवी बाबागंज विधानसभा के रामनगर ग्राम पंचायत के पूरे चेरई लालमन गांव निवासी विनीत पांडेय को बीते दिनों एक कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय द्वारा प्रशस्ति पत्र और राधा रानी का चित्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान विनीत पांडेय को उनके समाजसेवी कार्यों के लिए दिया गया है।सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा, विनीत पांडेय एक सच्चे समाजसेवी हैं जो लगातार जरूरतमंदों की मदद करने और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए काम कर रहे हैं। उनके इस कार्य को देखते हुए हमने उन्हें यह सम्मान देने का फैसला किया है।विनीत पांडेय लगातार समाज में जरूरतमंदों की मदद करने और हर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जाने जाते हैं। उनके इस कार्य को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया है।सम्मान पाने के बाद विनीत पांडेय ने आभार जताते हुए कहा,मैं इस सम्मान के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय का आभारी हूं। यह सम्मान मेरे लिए एक बड़े सम्मान के रूप में है और मुझे और अधिक समाजसेवी कार्यों के लिए प्रेरित करेगा।इस मौके पर लोकपाल मनरेगा समाज शेखर सहित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी व सम्मानित सदस्य मौजूद रहे। यह सम्मान विनीत पांडेय के लिए एक बड़े सम्मान के रूप में देखा जा रहा है।