छिबरामऊ कन्नौज , 14 लेखपालों के कार्य क्षेत्र बदलने पर प्रधानों में हुई हलचल तेज।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
छिबरामऊ कन्नौज। शुक्रवार को छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के 14 लेखपालों के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं। लेखपालों के कार्यक्षेत्र बदलने से प्रधानों में खलबली मच गई है। एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि चकबंदी लेखपालों को उनके मूल विभाग चकबंदी में वापस होने के कारण रिक्त लेखपाल क्षेत्रों तथा प्रशासनिक कार्यों को संपादित करने के लिए कई लेखपालों के क्षेत्रों का समायोजन किया गया है। लेखपाल जितेंद्र भार्गव को विकूपुर के अतिरिक्त पलिया बूचपुर, विशुनपुर हासिलपुर व लड़ैता, प्रशांत कुमार त्रिपाठी को बटेला के अतिरिक्त छिबरामऊ देहात व असालतनगर, गौरव राजपूत को रौतामई, अमन श्रीवास्तव को, रिशु यादव को खुबरियापुर, घिलोई खास, तेराजाकेट के अतिरिक्त ऊंचा, धर्मेंद्र पाल को करमुल्लापुर के अतिरिक्त जयसिंहपुर,गोविंदपुर अतिरिक्त रनवां, अभिनय प्रताप को चंदरपुर के अतिरिक्त अकबरपुर, विक्रम सिंह को ग्यासपुर के अतिरिक्त मुखड़ा, रोहित कुमार को बरगावां के अतिरिक्त नरमऊ, प्रभात कुमार टड़ा रायपुर के अतिरिक्त किशई जगदीशपुर, अमित कुमार को मढ़ी के अतिरिक्त बेहटा रामपुर व कबीरपुर, पुष्पकांत मिश्रा को बिरौली के अतिरिक्त बमरौली, प्रीतम सिंह को उस्मानपुर के अतिरिक्त विशुनगढ़ व महमूदपुर खास, श्याम नारायन को पनगवां के अतिरिक्त ब्राहिमाबाद उर्फ गुरसहायगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।