उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन पर अधिवक्ताओं ने किया चर्चा
विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुई संगोष्ठी फोटो
प्रतापगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस पर दीवानी न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता भवन में भारतीय भाषा अभियान के जिला संयोजक महेश कुमार गुप्ता एडवोकेट की अध्यक्षता में व सह संयोजक सतीश दूबे के संचालन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौध रोपित करके उनका संरक्षण किए जाने संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्य करने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने वृक्षों के अंधाधुंध कटान को रोके जाने हेतु वन अधिनियम की धाराओं पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में प्रमुख रूप से अवनीश शर्मा,आशीष शुक्ला,अभिषेक पांडेय,शशांक शुक्ला,अरविंद पांडेय,दीपक यादव, अनुज त्रिपाठी,चौधरी प्रभाकर नाथ यादव, नीतू सहित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।