आगरा उत्तर प्रदेश  विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के मा.सभापति सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक संपन्न

आगरा उत्तर प्रदेश  विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के मा.सभापति सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक संपन्न

समिति के समक्ष बैठक से अनुपस्थिति अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, किया तलब

विष्णु सिकरवार

आगरा। उ०प्र० विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की बैठक मा.सभापति सुरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में समिति के मा. सदस्य धर्मेंद्र सिंह,किरण पाल कश्यप,उमेश द्विवेदी तथा हंसराज विश्वकर्मा की गरिमामई उपस्थिति में सर्किट हाउस में जनपद आगरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सर्व प्रथम मा.सभापति व सदस्यगणों का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया। बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई, प्रथम सत्र में जनपद फिरोजाबाद व मैनपुरी की बैठक संपन्न हुई तत्पश्चात जनपद आगरा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में वर्तमान सरकार के गठन के पश्चात से अब तक मा.सांसदों एवं विधानमंडल के सदस्यों द्वारा भेजे गए कुल प्राप्त पत्र, निस्तारित तथा अवशेष पत्रों पर की गई कार्यवाही संबंधी विस्तार से जानकारी तलब की। निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने अपने कार्यों की शिलापट्टिका में मा. जनप्रतिनिधियों के नामों को अंकित करें तथा प्रत्येक कार्यालय में जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए विभिन्न शिकायतों, सिफारिशों के पत्रों का रजिस्टर बनाकर पत्रों के पत्रांक सहित किस तिथि को प्राप्त किया, संबंधित कार्य में क्या कार्यवाही की गई से जनप्रतिनिधिगण को अवगत कराने तक की कार्यवाही पंजीकृत करें,शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, सभापति महोदय ने राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, शिक्षा, लोकनिर्माण, नगर विकास विभाग आदि को विशेष निर्देश दिए कि इन विभागों से सर्वाधिक शिकायतें प्राप्त होती हैं उपरोक्त विभागों द्वारा जनप्रतिनिधियों के पत्रों का रिकॉर्ड अवश्य रखा जाए।

उन्होंने परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिए कि पात्रों को आवास अवश्य मिले। सर्वे के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, कोई भी पात्र छूटना नहीं चाहिए।

सभापति ने कड़े निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायतों का प्राथमिकता से

संज्ञान लेते हुई निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा कृत कार्यवाही से माननीय को अवगत भी कराया जाए।

जनपद आगरा की समीक्षा में सभापति ने सर्व प्रथम उपस्थिति अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया जिसमें पाया कि लोकनिर्माण विभाग से मुख्य अभियंता के स्थान पर अधिशासी अभियंता की मौजूदगी पर कड़ी आपत्ति दर्ज की तथा मौके पर ही मुख्य अभियंता को तलब किया,नगर विकास विभाग में नगरायुक्त नगर निगम आगरा की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा समिति व अपर मुख्य सचिव, नगर विकास विभाग के समक्ष अपर नगरायुक्त व नगरायुक्त को साक्ष्य सहित तलब करने के कड़े निर्देश दिए। सभापति ने जनपद आगरा की समीक्षा में जनप्रतिनिधियों से प्राप्त कुल पत्रों की संख्या, पत्रों के निस्तारण व कृत कार्यवाही तथा लंबित पत्रों की संख्या तलब की, जिसमें बताया गया कि जनपद आगरा में कुल 563 पत्र प्राप्त हुए तथा सभी पत्रों का शतप्रतिशत निस्तारण किया गया है, जिसमें सर्वाधिक ऊर्जा विभाग में 258 पत्र प्राप्त हुए हैं।सभापति ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक से अनुपस्थिति अधिकारियों का स्पष्टीकरण एक सप्ताह में प्राप्त कर समिति के समक्ष प्रेषित करें एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय व संवाद करें।

बैठक में सभापति ने पंचायत राज विभाग की समीक्षा, माध्यमिक शिक्षा की समीक्षा में जनपद में संचालित कुल विद्यालय, बिना मान्यता के संचालित स्कूल आदि की जानकारी, बेसिक शिक्षा, नेडा आदि की समीक्षा की।लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में गड्ढा मुक्ति तथा सड़क निर्माण में जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर कृत कार्यवाही तथा टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता रखने, आपूर्ति विभाग की समीक्षा में कुल राशन की दुकान, निलंबित दुकानों की जानकारी ली व निलंबित दुकानों की बहाली की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। ऊर्जा विभाग को निर्देश दिए कि विद्युत कार्यों के दौरान दुर्घटना में मृत कर्मियों को शीघ्र मदद प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी हेतु निरंतर छापेमारी की कार्यवाही की जाए,परन्तु इस कार्य में आम जनमानस को परेशानी/उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में जनपद में सीएचसी व पीएचसी पर दवा की उपलब्धता की जानकारी ली तथा सभापति ने कहा कि सभी केंद्रों पर दवा उपलब्ध होनी चाहिए एवं मरीजों को बाहर से दवा खरीद को मजबूर न किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह,डीएफओ आदर्श कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व शुभांगी शुक्ला,सचिव आगरा विकास प्राधिकरण श्रद्धा शांडिल्य, सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव,आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी,डीएसओ संजीव कुमार,जिला विकास अधिकारी नवीन गुप्ता,डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह,बीएसए जितेन्द्र गोंड, डीपीआरओ मनीष कुमार, डीआईओएस चंद्रशेखर, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें