तीन दिवसीय मेले के आयोजन में उमड़ी भीड़ 

ऋषभ दुबे/ नैमिष टुडे 

 

कन्नौज। कन्नौज जिले के खड़नी कस्वा के नहर पुल के पास विगत वर्षों से लग रहे ब्रह्मदेव मंदिर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय मेले में लोगों की भीड़ दिखी। लोग खरीदारी करते नजर आए। लोगों की मां ने प्राचीन ब्रह्मदेव मंदिर पर लोगों का जुड़ाव है। आस्था को लेकर लोग पहुंचते हैं। मंदिर के पास लग रहे मेले में लोगों की भीड़ लग रही है। सुरझा को लेकर पुलिस मौजूद रही। मेला अध्यक्ष प्रवेंद्र सिंह वैस ने बताया कई वर्षों से बाबा ब्रह्मदेव की मंदिर पर पूर्णमासी पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भक्तों की भीड़ मंदिर पर लगी रहती है। आस्था का प्रतीक है। तीन दिवसीय मेले में आसपास क्षेत्र व दूर दराज से आए लोगों का आना जाना रहता है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें