महिला स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

ऋषभ दुबे/ नैमिष टुडे 


जलालाबाद कन्नौज। ब्लॉक जलालाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. जितेंद्र नाग की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जलालाबाद और गुगरापुर ब्लॉक की महिला स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया गया। मंगलवार को आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में आशाओं द्वारा गांव-गांव किए सर्वे के बाद टीकाकरण को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उपकेंद्र बार माइक्रोप्लान का निरीक्षण किया गया। उसमें जो भी कमियां थी, उनको बताया गया और उन्हें सही करने को कहा गया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार. डॉ. वहिनी डिप्टी सीएमओ, सीएचसी गुगरापुर अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र चौधरी, विनोद कुमार गुप्ता बीपीएम, मयंक मिश्र बीपीएम इरशाद बेग जिला कोल्ड चेन मैनेजर, राजीव चौहान यूनिसेफ डीएमसी, हिना बीएमसी, रत्ना, खुशबू, मधु ममता, रेशम, प्रभा, शिवानी आदि रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें