
ऋषभ दुबे / नैमिष टुडे
कन्नौज। शशि पाण्डेय, मण्डलीय सहायक आयुक्त (खाद्य) महोदया, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, मण्डलायुक्त कार्यालय, कानपुर मंडल, कानपुर के आदेशानुसार गठित अंतर्जनपदीय दल द्वारा, जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन तथा अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महोदय, कन्नौज के दिशा-निर्देशन में,
मिलावटी खाद्य पदार्थ से लोगों की सेहत से होने वाले नुकसान से बचने के लिए खास सुरक्षा विभाग की टीम ने जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की लोगों को सुरक्षित खाद पदार्थ प्रयोग करने के लिए जागरूक भी किया गया खाद्य सुरक्षा एवं औषधिक प्रशासन विभाग ने अंतरजनपद अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दिए संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज का सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह एवं जनपदीय खाद सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार साहू दोबारा अंतर्जनपदीय प्रवचन दल के कार्य में सहयोग करते हुए सोमवार को इंदरगढ़ मझिला में एक दुकान से पनीर एवं खोया का एक-एक नमूना लिया केसरी जगदीशपुर में छिबरामऊ निर्माण इकाई से परिवहन कर आपूर्ति किए जा रहे पनीर के दो नमूने भरे जबकि नजराजपुर के प्रतिष्ठा से बेसन के लड्डू का एक नमूना भरा साथ ही लगभग 70 किलो दूषित पनीर नष्ट किया गया जिसका अनुमानित मूल 19600 है इसी प्रकार अभियान में अभी तक पांच स्थानों पर मारे गए आठ निरीक्षण कर पनीर के 5 सैंपल लिए ,खोया के दो, बेसन के लड्डू के एक ,नमूने संग्राहित कर जांच के लिए भेजे गए । ।
।