
छापेमारी में चार कुंतल लहन व तीस लीटर शराब बरामद
हण्डौर में लहन नष्ट करती आबकारी टीम
लालगंज, प्रतापगढ़। आबकारी निरीक्षक लालगंज के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह आबकारी टीम ने छापेमारी करके बड़े पैमाने पर बरामद लहन को नष्ट कराया। वहीं टीम ने तीस लीटर देशी शराब भी बरामद की। मामले मे आबकारी निरीक्षक ने दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आबकारी निरीक्षक लालगंज अशोक कुमार ने आबकारी टीम के साथ लीलापुर थाना क्षेत्र के हण्डौर व बल्दियान में छापेमारी की। इस दौरान खेतों में छिपाकर रखे गये करीब चार कुंतल लहन को नष्ट कराया। वही मौके से तीस लीटर देशी शराब की भी बरामदगी की गयी। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।