दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट से आने लगी बीप-बीप की आवाज,लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग,157 यात्रियों की बचाई गई जान

दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट से आने लगी बीप-बीप की आवाज,लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग,157 यात्रियों की बचाई गई जान

 

लखनऊ।दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट की लखनऊ एयरपोर्ट पर बुधवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।हवा में अचानक से पायलट को ईंधन कम होने का अलर्ट मिला, जिसके बाद फ्लाइट में मौजूद 157 यात्रियों की सांसें अटक गईं।पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए लखनऊ एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मर्जेन्सी लैंडिंग की इजाजत मांगी। इजाजत मिलने के बाद फ्लाइट (एफजेड 1133) को सुबह 9:40 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।फ्लाइट में ईंधन भरने के बाद लगभग 10:30 बजे काठमांडू के लिए रवाना हुई।

 

बता दें कि बीच हवा में फ्लाइट के ईंधन का खतम होना एक इमरजेंसी सिचुएशन है।ऐसे में पायलट अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए कई तरह के विकल्पों का प्रयोग करते हैं,जिनमे अतिरिक्त ईंधन को खाली कर फ्लाइट को हल्का किया जाता है ताकि नजदीकी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग हो सके।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें