
परीक्षा परिणाम पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
लक्ष्मणपुर/प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर ब्लॉक के भवानी नगर हंड़ौर में स्थित डा. कलाम आधार शिला एकेडमी स्कूल में 2024-25 सत्र का परीक्षा परिणाम वितरित किया गया। जिसमे पूरे विद्यालय में शौम्या शुक्ला ने 95.5 प्रतिशत नंबर पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान व मान्या सरोज 93.62 प्रतिशत नंबर पाकर दूसरा स्थान व श्रेया सिंह 93.5 प्रतिशत नंबर पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अपनी कक्षाओं में पहला, दूसरा, तीसरा स्थान पाने वाले सभी बच्चों को मुख्य अतिथि संजय शुक्ला समाजसेवी द्वारा, ट्राफी,मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों के जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक डॉ. दिवाकर प्रसाद शुक्ला, प्रबंधक डॉ. अभय शुक्ला, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला सहित विद्यालय के सभी अध्यापक व अभिभावक उपस्थित रहे।