
संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने आगरा कॉलेज ग्राउंड से जनजागरुकता रैली को दिखाई हरी झंडी
विष्णु सिकरवार
आगरा। मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आज से जनपद में शुभारंभ हो गया।
जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने फीता काट कर व हरी झंडी दिखाकर आगरा कॉलेज से जन जागरूकता रैली को रवाना किया गया, रैली का समापन महिला जिला अस्पताल प्रांगण में हुआ।
जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। साथ ही दस्तक अभियान भी शुरु होगा। आशाएं घर-घर जाकर संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी लेंगी। अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक उत्तर खंडेलवाल ने कहा कि अभियान का उद्देश्य संचारी रोगों पर नियंत्रण पाने के लिए लोगों को जागरूक करना हैं। आमजनों में जागरूकता के चलते ही संक्रमक रोगों में काफी गिरावट देखने को मिली हैं। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अभियान में जिला स्तर से ब्लॉक स्तर तक प्रत्येक वार्ड,गांव गांव, घर घर,आशा व आंगनवाड़ी संचारी रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी। साथ ही संचारी रोगियों से बचाव के लिए हॉर्डिग, बैनर, पैम्फलेट एवं माइकिंग आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा। सीएमओ डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान में संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के साथ ही दस्तक अभियान के अर्न्तगत फ्रंटलाइन आशाओं द्वारा बुखार के रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षित रोगियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, मच्छरों के प्रजनन वाले घरों की सूची बानाकर ई-कवच पोर्टल के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध कराएंगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव, एसीएमओ व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के नोडल डॉ.सुरेन्द्र मोहन प्रजापति,जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे।