
*पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य ने किसानों की उन्नति के लिए हर सक्षम प्रयास का दिया भरोसा*
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
तेराजाकेट- किसान नेता व कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि ने कार्यकर्ताओं के साथ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य का किया जोरदार स्वागत।
मंगलवार तेराजाकेट स्थिति चौराहा पर किसान नेता भाकियू (स्वराज) युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौर एवं कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि पंचायती राज विभाग गुंजन यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य/दर्जा प्राप्त मंत्री रमाशंकर साहू का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य ने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से शासन स्तर पर रखकर निस्तारण कराने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने कहा कि वह जनपद के किसानों की बेहतर आय व उन्नति के लिए हर तरह का सक्षम शासन स्तर प्रयास करते रहेंगे।
इस मौके पर तहसील मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार, नगर उपाध्यक्ष अफजल खान, इकलाख कुरैशी, नगर प्रमुख महासचिव युवा मोर्चा आयुष राठौर, तहसील मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा उम्मीद हसन, नगर सचिव युवा मोर्चा अनिरुद्ध राजपूत, पंचम राजपूत आदि मौजूद रहे।