
सीतापुर में तेज रफ्तार डंपर ने तीन युवकों को रौंदा तीनों की हुई दर्दनाक मौत
नैमिष टुडे/अतुल वर्मा
बिसवां/सीतापुर में सोमवार की देर शाम मजदूरी करने फैक्ट्री जा रहे तीन मजदूरों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो शवों व एक घायल को सीएचसी भिजवाया जहां पर डॉक्टरो ने तीन को मृत घोषित कर दिया वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना रामपुर कलां थाना इलाके की है। यहां थाना क्षेत्र के मझगवां कलां के पास हुए सड़क हादसे में चीख पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार ग्राम सतिनपुरवा निवासी मोनू गौतम अपने साथी राजेश और दुर्गेश के साथ एक साथ बाइक पर सवार होकर बिसवा स्थित अल्कोहल फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वे बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे और अपनों के शव देखकर रोने-बिलखने लगे।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।थाना प्रभारी नवनीत मिश्रा ने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।