
“हमारा आँगन, हमारे बच्चे” कार्यक्रम का भव्य आयोजन
अनुज कुमार जैन/नैमिष टुडे
महमूदाबाद, सीतापुर – बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा ब्लॉक स्तर पर शैक्षिक उन्नयन के लिए “हमारा आँगन, हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन बेचू पहलवान लॉन, महमूदाबाद में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नायाब तहसीलदार दीना नाथ उपस्थित रहे, साथ ही नगर क्षेत्र सीतापुर के खंड शिक्षाधिकारी कुलदीप और ब्लॉक महमूदाबाद की खंड शिक्षाधिकारी सीमा चौहान भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान निपुण लक्ष्यों को पूर्ण करने वाले विद्यालयों, निपुण छात्र-छात्राओं, शिक्षक संकुलों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और ब्लॉक की ए.आर.पी. टीम को प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालयों ने टी.एल.एम. स्टॉल के माध्यम से छात्रों के शैक्षिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास के लिए किए गए महत्वपूर्ण शैक्षिक सुधारों को सजीव रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, ब्लॉक महमूदाबाद के अध्यक्ष, महामंत्री व समस्त पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, अभिभावकगण, आँगनबाड़ी कार्यकत्री और शिक्षकगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए और इस पहल की सराहना की।