कसमडां के बरेठी में जन चौपाल:राशन कार्ड की चार शिकायतें मिली, डीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए

कसमडां के बरेठी में जन चौपाल:राशन कार्ड की चार शिकायतें मिली, डीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए

जिला विकास अधिकारी कंपोजिट विद्यालय का किया निरीक्षण तहरी का चक्का स्वाद

अभिषेक शुक्ला/नैमिष टुडे

कमलापुर सीतापुर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर विकासखंड कसमडां में यह कार्यक्रम हुआ जिला विकास अधिकारी हरिचंद प्रजापति कर की देखरेख में चौपाल का आयोजन किया गया।खंड विकास अधिकारी राकेश श्रीवास्तव माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना है, इस योजना में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वित्त सचिव ने ग्रामीणों से राशन, बिजली, चकरोड, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि आवास पानी आदि योजनाओं की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि आप लोग अपना-अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड में जरूर दर्ज कराएं, जिससे आपको किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता रहे।बरेठी ग्राम पंचायत में आयोजित चौपाल में ब्लॉक कर्मचारियों के साथ कई विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। पंचायत वंदना भारती ने बताया कि चौपाल में आई सभी चार शिकायतें राशन कार्ड से संबंधित थीं। शिकायतकर्ताओं को आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई।ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे अधिकारी गांव आकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। एडीओ समाज कल्याण जह्नवी यादव ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि चौपाल के माध्यम से मौके पर ही समस्याओं का निदान किया जाता है। साथ ही सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है।इस मौके पर जेआरएस शिवकुमार पटेल प्रधान शांति देवी अनुज कुमार शुक्ल टीए के के तिवारी शिक्षक गोपी कृष्ण मिश्र सुप्रिया मिश्र सपना श्रीवास्तव महेंद्र प्रताप सिंह हरिशंकर राजेश रावत मुन्नी लाल चौधरी जितेन्द्र कश्यप संतोष भार्गव टीका राम चौधरी सुरेन्द दिनकर आदि ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें