कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से लाखों की ठगी

कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से लाखों की ठगी

लखनऊ, संवाददाता
उन्नाव जिला के निवासी मो. काशिफ अली, सराय हजीरा गांव निवासी मो. आमिर ने दिल्ली की पैराडाइज ट्रेवल एजेंसी के संचालक, कर्मचारी व अन्य के खिलाफ लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों पर आमिर व दो अन्य लोगों से कुवैत में नौकरी व फर्जी वीजा के नाम पर 2.60 लाख ठगने का आरोप है। सराय हजीरा गांव निवासी मो. आमिर की दिसंबर 2024 में एक युवती रेशम से हुई थी। रेशम ने उसे बताया कि उन्नाव के कासिम नगर निवासी तारिक से उसकी पहचान है। तारिक वीजा बनवाने के साथ ही कुवैत में नौकरी लगवाता है।
आमिर ने अपनी, साथी छोटू व अबरार की भी नौकरी दिलवाने की बात कही। बदले में रेशम ने तारिक के जरिए तीनों से वीजा और टिकट के नाम 2.60 लाख रुपए लिए। वहीं तारिक ने आमिर से 11 फरवरी को कुवैत जाकर नौकरी करने की बात कही। शनिवार को आमिर, छोटू व अबरार जब अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे तब उन्हें पता चला कि वीजा और टिकट दोनों फर्जी थे। बिहार निवासी रंजन कुमार, कमरे आलम, पंजाब के होशियारपुर में रहने वाले सुखविंदर पाल, प्रयागराज के सराय इनायत निवासी रियाज अहमद और सनी नाम के व्यक्ति भी कुवैत जाने के लिए आए थे। उन लोगों से भी ट्रैवल एजेंसी के संचालक, रेशम, तारिक व अन्य ने ठगी की है। इस मामले में इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक मामले की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें