
*अन्नदाता किसान यूनियन की बैठक राष्ट्रीय हुई संपन्न*
नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
लक्ष्मणपुर,प्रतापगढ। आज अन्नदाता किसान यूनियन की बैठक राष्ट्रीय महासचिव भानु प्रताप के आवास लालगंज मे मनीपुर में की गई । किसानों की समस्याओं और संगठन की मजबूती के लिए लेकर यह बैठक की गई। इस बैठक के मुख्य अतिथि अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पांडेय रहे और बैठक की अध्यक्षता अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश सचिव अशोक मिश्र रहे। इस बैठक में पुराने और नए कार्यकर्ता को संगठन के द्वारा जुड़कर हमेसा कदम से कदम मिलाकर चलने की शपथ भी दिलाई गई। इस बैठक का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने किया। इसमें मुख्य रूप से राहुल पांडे , किरण सरोज ,अरविंद सिंह,नीतू गौतम, रामाशंकर , शिवाकांत, कुलदीप शुक्ल, पारसनाथ तिवारी,नीतू किन्नर ,रमाशंकर वर्मा ,ममता वर्मा, चंद्रवती ,लता वर्मा, शिवकुमार वर्मा , आदि बहुत से अन्न दाता किसान यूनियन के बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे।