
उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान (दुवासु), मथुरा का 14वां दीक्षांत समारोह
नैमिष टुडे/ब्यूरो चीफ/मथुरा
उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान (डूवासु), मथुरा के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय का 14वां दीक्षांत समारोह 03 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नीति आयोग, भारत सरकार के सदस्य, प्रोफेसर रमेश चंद होंगे। इस समारोह के दौरान कुल 129 उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी, जिनमें 64 बी.वी.एस.सी एवं ए.एच., 42 स्नातकोत्तर उपाधियाँ, 04 पीएच.डी. उपाधियाँ और 19 स्नातक बायोटेक्नोलॉजी की उपाधियाँ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 21 पदक प्रदान किए जाएँगे, जिनमें 15 स्वर्ण, 04 रजत एवं 02 कांस्य पदक शामिल हैं। इसके साथ ही, 04 सर्वश्रेष्ठ थीसिस पुरस्कार (स्नातकोत्तर), 04 सर्वश्रेष्ठ थीसिस पुरस्कार (पीएच.डी.), 01 सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार एवं 01 सर्वश्रेष्ठ विभाग पुरस्कार भी प्रदान किया जाएँगे। शैक्षणिक और शोध क्रिया-कलापो के विकास हेतु विश्वविद्यालय द्वारा डेयरी विज्ञान महाविद्यालय के नवीन लोगो का अनावरण माननीय कुलाधिपति महोदया द्वारा किया जायेगा । इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रकाशन की 06 पुस्तकें, 1 ई-मैगज़ीन, विश्वविद्यालय समाचार पत्र एवं पशुधन पत्रिका का भी विमोचन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय द्वारा विकसित नवाचार ‘बकरी के दूध से बना प्रोबायोटिक योगर्ट’ का विमोचन किया जायेगा । ग्रामीण निर्धन वर्ग के उत्थान के प्रति प्रतिबद्ध विश्वविद्यालय जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है । आंगनवाड़ी केंद्रों एवं गोद लिए गए गाँवों के सरकारी विद्यालयों से जुड़कर सराहनीय कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों की बुनियादी संरचना को सुदृढ़ करने हेतु किट वितरित की जाएँगी। महिला अध्ययन केंद्र इकाई द्वारा गोद लिए गए पाँच गाँवों के विद्यालयों में चित्रकला, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिनके विजेता प्रतिभागियों को माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस को विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रोफेसर अरुण कुमार मदान तथा विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर देश दीपक सिंह ने भी सबोधित किया ।