बुलेरो, ऑटो और स्प्लेंडर की जोरदार टक्कर कई लोग गंभीर रूप से घायल

बुलेरो, ऑटो और स्प्लेंडर की जोरदार टक्कर कई लोग गंभीर रूप से घायल

नैमिषारण्य / सीतापुर

नैमिषारण्य Pwd गेस्ट हॉउस के पास नैमिष तिराहा रोड पर आज शाम करीब 7: 30 मिनट पर बुलेरो, ऑटो और मोटर साईकिल की आपस मे जोरदार टक्कर से कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनको
नैमिषारण्य के चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया, कुछ लोगो की हालत गंभीर होने के कारण वहा से उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया, गाड़ी नंबर , ऑटो UP30CT5943, बुलेरो UP34F6251, स्प्लेंडर, UP34BO6205 इनकी आपस मे भिड़ंत हुई, गाड़ी मे सवार लोग चालक गब्बर पुत्र कल्लू राम शर्मा निवासी ग्राम फूलपुर झरिया थाना नैमिषारण्य, जनपद सीतापुर,सवार लोग 1.राजा राम पुत्र नीह निवासी इटौंली थाना टड़ियावां, जनपद हरदोई
2.कन्हैयालाल पुत्र विसंभर निवासी कपूरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई, 3. दिवाकर पुत्र डालचंद निवासी झरिया थाना नैमिषारण्य, जनपद सीतापुर 4. कैमरून पत्नी साकिर निवासी टड़ियावां जनपद हरदोई,5. जीशान पुत्र साकिर निवासी टड़ियावां जनपद हरदोई, 6. सुधीर पुत्र रामकुमार निवासी बरगदिया थाना संदना जनपद सीतापुर 7. एक महिला का नाम अज्ञात चोटे आई हैं, जिसमें सुधीर पुत्र रामकुमार व अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल है, इनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है, बाकी का उपचार नीमसार चिकित्सा केंद्र में चल रहा है सूचना के आधार पर पुलिस बल मौके पर पर्याप्त रूप से उपस्थित रहा,परिजनों की तहरीर मिलने के उपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी शांति व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नहीं रही,
,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें