
आईटीआई में कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन 31 जनवरी को
नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
प्रतापगढ़। आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने बताया है कि कम्पनी कल्पतरू कौशल विकास एकेडमी (जल जीवन मिशन) प्रतापगढ़ कैम्पस इन्टरव्यू हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ के परिसर में दिनांक 31.01.2025 को आ रही है। कैम्पस इन्टरव्यू में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं आईटीआई (सभी व्यवसाय) के उत्तीर्ण कर चुके प्रशिक्षार्थियों की आवश्यकता हैं कम्पनी में केवल युवक (उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष) भाग लेकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है। कम्पनी 17 हजार रूपये प्रतिमाह भुगतान करेगी। विस्तृत जानकारी के लिये संस्थान के कैम्पस सेल में सत्येन्द्र मौर्य कैम्पस प्रभारी एवं अशोक कुमार सहायक से सम्पर्क करें।