
प्रधान और सचिव विकास कार्यों के नाम पर कर रहे भ्रष्टाचार
महराजगंज,/जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
विकाश खंड महराजगंज में सरकारी धन के दुरूपयोग के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे है। एक तरफ योगी और मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए पारदर्शिता की बात कर रही है, वही कमीशन खोरी का खेल जनता की मूलभूत व्यवस्थाओं से वंचित कर रहा है, क्षेत्र के ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर में भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है ग्राम प्रधान और सचिव सत्येंद्र यादव की मिली भगत से 94906 रुपए नाली निर्माण के नाम पर गबन कर लिया गया है मामला तब सामने आया जब इब्राहिमपुर के बीडीसी दुर्गेश सिंह,मोलई राम सरोज(पूर्व प्रधान),सुमित जायसवाल,राकेश गुप्ता,राहुल सिंह,संदीप सिंह, के द्वारा जांच करने के लिए जिलाधिकारी के पास पहुंचे तब जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को जांच के आदेश दिए जांच में पाया गया नाली निर्माण कार्य में 191000 लगने थे लेकिन प्रधान संतोष चौरसिया और सचिव सत्येंद्र यादव कि मिली भगत से 285906 रुपए सरकारी खजाने से फर्जी तरीके से पैसा निकाल लिया गया जिसमें 94906 रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही मामला ब्लॉक के कई गांव में चल रहा है प्रधान और सचिव मिलकर लूटपाट मचाये हैं उच्च अधिकारी ठीक से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जांच कर ले तो ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की बहुत बड़ी पोल खुलकर जनता के सामने आ जाएगी। ऐसे में सवाल यह उठता है क्या विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा पाएंगे या यूं ही सचिव और प्रधान की जोड़ी गरीबो के हक पर डाका डालती रहेगी।