
नैमिष टुडे
विशाल गुप्ता/मिश्रिख
उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार करायेंगे वृक्षों की नीलामी।
उपजिलाधिकारी मिश्रिख पंकज सक्सेना ने बताया कि ग्राम पुरैनी परगना मछरेहटा तहसील मिश्रिख जनपद सीतापुर के गाटा संख्या 196 रकबा 0.057हे0 चकमार्ग पर खड़े पेड़ो की मूल्याकंन आख्या प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सीतापुर द्वारा दिनॉक 28.10.2024 को प्राप्त हुयी है। जिसके अनुसार मूल्याकिंत धनराशि मु0 150538 रू० है। उक्त वृक्षों की नीलामी हेतु दिनॉक 27.12.2024 निर्धारित की गयी है। जिसको समय अपरान्ह 02.00 बजे तहसील सभागार कक्ष में नीलाम अधिकारी तहसीलदार मिश्रिख सम्पादित करायेंगे।