बीते चार मांह से बड़ी नहर में पानी न आने से किसान परेसान

बीते चार मांह से बड़ी नहर में पानी न आने से किसान परेसान

मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित होकर निकली उरदौली बांच सारदा प्रखंड बड़ी नहर में बीते 4 मांह से पानी न आने से सूखी पड़ी है । जिससे क्षेत्र के किसान फसलों की सिंचाई को लेकर काफी परेशान चल रहे है । वर्तमान समय रवी और लाही आदि फसलों की बुवाई चल रही है । किसानों को खेत पलेवा और सिंचाई हेतु पानी की आवस्यक्ता है । परन्तु नहर में बीते चार मांह से पानी न आने के कारण फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है । किसान बैकल्पिक संसाधनों और डीजल इंजन आदि से फसलों की सिंचाई करने को मजबूर हो रहे हैं । किसानों का आरोप है । कि समय पर बड़ी नहर में पानी न आने से सभी माइनर भी सूखे पड़े है । क्षेत्र के किसान सिंचाई को लेकर किसान काफी परेसान है । यहां के किसान सुनील , रामकिसन , अशोक , महेश , राजाराम आदि दर्जनों किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए नहर में पानी छुड़वाए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें