
लहरपुर सीतापुर /
आलोक यादव
दबंगों ने खेत पर किया कब्जा महिला लगा रही तहसील व कोतवाली के चक्कर
लहरपुर तहसील क्षेत्र कि मालती देवी पत्नी स्वर्गीय सत्रोहन लाल निवासी ग्राम समोलिया थाना वा तहसील लहरपुर जिला सीतापुर की रहने वाली है प्रार्थी का खेत गाटा संख्या 707 मि0 रकबा 0.093हे0 स्थित ग्राम पिरकपुर परगना व तहसील लहरपुर में है प्रार्थिनी के खेत को ₹5000/-रुपए प्रतिवर्ष की दर से ठेके पर राम सिंह पुत्र सियाराम निवासी ग्राम खपूरा माजरा पीरकपुर कोतवाली व परगना व तहसील लहरपुर ने लिया था एक वर्ष होने के बाद जब प्रार्थिनी ने उपरोक्त राम सिंह से पैसे मांगे तो राम सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर ले लिया है आगे पैसे दे दूंगा दूसरा साल होने पर जब प्रार्थिनी ने पैसे मांगे तो कहा कि गन्ना बोया है अगले साल पूरा पैसा 3 साल का दे देंगे 3 साल पूरे होने पर जब प्रार्थिनी ने उपरोक्त राम सिंह से पैसे मांगे कहा की खेती का ही सहारा है इस पर विपक्षी ने प्रार्थिनी को गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि पैसे में नहीं दूंगा तुम्हें जो कुछ करना हो करो जब की प्रार्थिय एक बेवा महिला है विपक्षी नहीं पैसा दे रहा है और नहीं खेत से कब्ज़ा छोड़ रहा है प्रार्थिनी मालती देवी ने चौकी व कोतवाली तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थिनी मालती देवी ने बताया है कोई कार्रवाई हुई है