बदलापुर महोत्सव का आगाज सामूहिक विवाह से हुआ, विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने किया उद्घाटन

बदलापुर महोत्सव का आगाज सामूहिक विवाह से हुआ, विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने किया उद्घाटन

 

ब्यूरो प्रमुख/जौनपुर अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

 

 

जौनपुर। बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में 6वें बदलापुर महोत्सव का आयोजन विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में शुरू हुआ। महोत्सव का शुभारंभ सामूहिक विवाह समारोह के साथ हुआ। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में वर जोड़ा जामा तथा वधुएं लाल साड़ी एवं गोटेदार लाल चुनरी धारण किए हुए सुसज्जित थीं। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 70 मंडपों में सभी वर-वधुओं को परिधान, उपहार सामग्री पायल, बिछिया, कील, सूटकेस, बर्तन सेट और विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 

सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में आयोजित महोत्सव में विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाए गए। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने फीता काट कर स्टाल का उद्घाटन किया। सुबह 11 बजे से अपरान्ह पांच बजे तक स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गी। विधायक ने शिक्षा, बाल विकास परियोजना, विभाग, पशुपालन आदि विभाग की जानकारी भी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें