
अवैध रूप से चलता मिला मेडिकल स्टोर
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर सिधौली रोड़ पर लखनऊ हास्पिटल में अवैध रूप से मेडिकल चल रहा था जिला औषधि निरीक्षक (डी आई) ने जांच में इसका खुलासा हुआ मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है यहाँ से 1,30 लाख रुपये कीमत की दवाएं जब्त की गई और चार दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजें है सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर डी आई अनीता कुरील ने शुक्रवार को छापा मारकर विविध कार्यवाही की गई।