
टिफिन सर्विस लेने वाले, होटल में खाना खाने वाले लोग हो जाएं सावधान
नैमिष टुडे संवाददाता
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में विशाल टिफिन सर्विस प्रेम नगर खाना खाकर लोगों की बिगड़ी तबीयत खाने के टिफिन में मिला बाल का गुच्छा कभी घुन कभी कीड़े बाहर का खाना खाने वाले लोगों को बहुत ही ध्यान देना होगा खाने की सर्विस देने वाले ध्यान ही नहीं देते हैं सब पैसा कमाने के चक्कर में लगे है लोगों के स्वास्थ्य से मजाक हो रहा है बाहर का खाना खाने के शौकीन बहुत ही सावधानी रखे। एक मामला सामने आया है विशाल टिफिन सर्विस प्रेम नगर सीतापुर का है जब टिफिन सर्विस वाले से खाना मंगवाया गया जब टिफिन खोला तो उसमें टूटे बालों का गुच्छा मिला तब टिफिन सर्विस अनिल कश्यप को फोन किया गया जब अनिल कश्यप को जब यह बात बताई तो धमकी देते हुए बोला कि हमारी सर्विस ऐसी है खाना हो तो खा लो नहीं तो आप कुछ भी कर ले हमारा खाना ऐसे ही लोगों को दिया जाता है लोग खा लेते हैं हम दबंग चार भाई हैं मेरे खिलाफ बोलने किसी की हिम्मत नहीं है । अगर मीडिया में यह बात बताई तो ठीक नहीं होगा जबकि कस्टमर ने सिर्फ दो दिन पहले से टिफिन सर्विस फैसिलिटी ले रहा है आखिर ऐसे टिफिन सर्विस कब तक इस तरीके का खाना लोगों को खाने के लिए देते रहेंगे और लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होता रहेगा और लोग बीमार होते रहेंगे कब तक इस मामले में फूड इंस्पेक्टर शांत बैठे रहेंगे यह सवाल भी उठता है सिस्टम पर भी। बेचारी भोली भाली जनता इस तरीके के खाना खाकर बीमार होते हुए लोग अपना इलाज कराते रहेंगे हैं।