प्रसिद्ध श्री संकटा देवी मन्दिर में देव दीपावली के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम

प्रसिद्ध श्री संकटा देवी मन्दिर में देव दीपावली के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम

महमूदाबाद, सीतापुर
गुरू पूर्णिमा पर प्रसिद्ध मां संकटा देवी मन्दिर ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बना। इस मौके पर आयोजित देव दीपावली पर्व पर मां संकटा देवी धाम परिसर 11 हजार दीपमालाओं से जगमगा उठा। वाद्य यंत्रों की थाप पर होने वाली सामूहिक आरती व भक्तिमय जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। आकर्षक घाट से पवित्र सरोवर में सैकड़ों लोगों ने दीपदान किया तो अत्यन्त मनोहारी दृश्य देख लोग अभिभूत हो उठे।
नगर के प्रसिद्ध श्री संकटा देवी मन्दिर में देव दीपावली के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। मुख्य मंदिर सहित सभी मंदिरों व पूरे परिसर को बेहतरीन ढ़ंग से 11 हजार दीपों से सजाया गया। सायं साढ़े पांच बजे एक साथ दीप मालायें जलाई गईं तो दृश्य बहुत मनोहारी हो गया। महाआरती प्रारम्भ होने से पहले घाट से पवित्र सरोवर में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा किए गए दीपदान से सरोवर में झिलमिलाते दीपकों की आभा मनमोहक हो उठी। दीपदान के लिए जलाए जाने वाले दीपक में लगने वाले तेल की व्यवस्था समरेंद्र गुप्त व मां संकटा देवी मन्दिर की ओर से की गयी। मां संकटा देवी धाम में शुक्रवार की सायं छह बजे से प्रारम्भ होने वाली सामूहिक आरती में भाग लेने के लिए मां के भक्त पांच बजे से ही जुटने शुरू हो गए। आरती के आरम्भ होने तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुभक्त एकत्रित हो गए। भगवान गणेश की वंदना से शुरू हुई सामूहिक आरती में मां संकटा की आरती, भगवान शिव की आरती, जगतजननी आदिशक्ति मां दुर्गे की आराधना, पवनपुत्र हनुमान जी की आरती सहित आदि आरतियों वाद्य यंत्रों के माध्यम से संगीतमय प्रस्तुति के साथ पं. पुरुषोत्तम मिश्र द्वारा सम्पन्न कराई गई। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कराया गया। गर्भगृह सहित मैय्या के दरबार की सजावट फूलों द्वारा की गई। इस अवसर पर आरजे वर्मा,महाराज सिंह, शिवम गुप्त ‘विक्रांत‘, राजेंद्र मुंशी, राजकुमार वर्मा, गौरव मिश्र, रिषभ अवस्थी, प्रतिभा सिंह, रमा कश्यप सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व सैकड़ों पुरुष मौजूद रहे।

इनसेट
बाबा परमहंस मन्दिर बन्नी में उत्सहपूर्ण मनाई देव दिवाली

देव दीपावली के अवसर पर बन्नी स्थित श्री श्री 1008 बाबा परमहंस मंदिर पर भी समिति की ओर से 21 सौ दीपकों से मंदिर परिसर तथा सरोवर घाट की भव्य सजावट की गई। इस अवसर पर आकर्षक रंगोली सजाकर भक्तों ने बाबा परमहंस की आरती की। समिति की ओर से आए हुए भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। बाबा परमहंस की समाधि का इस मौके पर विशेष श्रृंगार के पश्चात आरती सम्पन्न हुयी। देव दीपावली के मौके पर मिथिलेश वाजपेयी, आंजनेय आशीष, सत्यप्रकाश शुक्ल, अनुज गुप्त, विवेक विश्वकर्मा, उमाशंकर शुक्ल, ओमप्रकाश शुक्ल, अजितेश दुबे, अनुज गुप्त, जितेंद्र वाजपेयी, नित्या शुक्ल, सूरज वर्मा, शुभम सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। देव दीपावली के आयोजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें