
औरंगाबाद के मीरापुर में मिला अजगर:क्षेत्र में फैली सनसनी, मौके पर पहुची वन विभाग की टीम
नैमिष टुडे – अज़मुददीन अहमद
औरंगाबाद क्षेत्र के ग्राम सभा मीरापुर में 12 फिट लंबा अजगर सांप मिलने की सूचना पर लोगों के बड़ी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि सबसे पहले यहां से गुजर रहे कुछ गांव वासियो ने अजगर को देखा। गांव वालों ने इसकी जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को दी। कुछ ही देर में यह खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। अजगर को देखने के लिए मौके पर लोगों को भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के फोरेस्टर अधिकारी सिकंदर सिंह को दी । मौके पर विभाग की टीम पहुँच अजगर सांप को अपने रेस्क्यू टीम के माध्यम से पकड़ लिया ।
पहली बार दिखा अजगर
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में अजगर पाए जाने की यह पहली घटना है। इससे पहले यहां कहीं भी अजगर नहीं देखा गया था। अजगर सांप काफी बड़ा था जिसकी लंबाई तकरीबन 12 फिट थी । ऐसे में यह कहां से आया, क्या कहीं इस प्रजापति के सांपों ने अपना डेरा बना रखा है। क्या आस-पास कहीं बड़ा अजगर भी हो सकता है। इस प्रकार के कई सवाल ,स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।