जिलाधिकारी द्वारा गठित संयुक्त जांच कमेटी टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली व मुकुंद क्लीनिक का किया गया निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा गठित संयुक्त जांच कमेटी टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली व मुकुंद क्लीनिक का किया गया निरीक्षण

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर जनपद में संचालित बिना पंजीकृत अस्पताल, मेडिकल स्टोर आदि के संचालन को रोकने व उचित कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी द्वारा गठित संयुक्त जांच कमेटी द्वारा आज उपजिलाधिकारी अंजली सिंह व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनूप श्रीवास्तव द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महोली का निरीक्षण किया। चिकित्सक उपस्थित पंजिका, दवा भण्डारण कक्ष आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास ही संचालित हो रहा मुकुंद क्लीनिक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि डा0 आकाश कुमार की जगह किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मरीजों को देखा जा रहा था, उसी व्यक्ति द्वारा पर्चे पर दवाईया भी लिखी जा रही थी। उस व्यक्ति द्वारा अपनी पहचान से संबंधित कोई भी दस्तावेज संयुक्त टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। संयुक्त टीम द्वारा उस व्यक्ति की शैक्षिक योग्यता पूछने पर खुद को 10वीं पास बताया गया। संयुक्त टीम द्वारा उक्त क्लीनिक के संचालन को तत्काल बंद करवा दिया गया एवं सोमवार तक क्लीनिक से संबंधित सभी दस्तावेज भी संयुक्त टीम के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये गये। सोमवार तक संयुक्त जांच टीम के समक्ष उचित दस्तावेज प्रस्तुत न करने की स्थिति में विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें