
12 रबी उल अव्वल को लेकर पुलिस लाइन में की गई मुस्लिम समाज के साथ बैठक
विष्णु सिकरवार
आगरा। मुस्लिम समाज के त्योहार 12 रबी उल अव्वल के संबंध में एक बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। नगर निगम जल निगम टोरेंट पावर प्राइवेट लिमिटेड आदि विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे। मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र से निकलने वाले गुरु से मोहम्मदी एवं जलसाई सीरत उल नबी के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया। शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से निकलने वाले 12 रबी उल अव्वल ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को शांतिपूर्वक निकलवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से मुस्लिम समाज ने आग्रह किया और कहा कि जिन मार्गो से जुलूस ए मोहम्मदी निकल जाएंगे। उन मार्गों पर पुलिस व्यवस्था उचित रहे जिससे कि कोई भी शरारती तक कोई शरारत ना कर सके। मरकादि सीरत कमेटी के अध्यक्ष हाजी असलम कुरैशी ने कहा कि हर वर्ष निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी समूचे शहर के मुस्लिम क्षेत्र से निकल जाते हैं जो कि इस बार भी निकल जाएंगे। इसको देखते हुए संबंधित थाना चौकिया को आदेश पारित किए जाएं की हर क्षेत्र के जुलूसों के साथ संबंधित चौकी थाना का फोर्स मौजूद रहे। जिससे कि कोई भी घटना घटित ना हो सके शहर की सड़कों की हालत है बद से बदतर है। तत्काल नगर निगम अधिकारियों को आदेश पारित किए जाएं की सड़कों की मरम्मत शीघ्र ही करा दी जाए। जिससे कि जुलूस मार्गो में लोगों को कोई भी दिक्कत ना आये। वहीं जल निगम द्वारा नालों में स्वच्छ पानी की सप्लाई पूरे दिन करें क्योंकि मुस्लिम बहुल्ले क्षेत्र में पानी की कमी रहती है। वही टोरेंट पावर के लिए कहा गया कि पूरे दिन बिजली कटौती न होने पाए क्योंकि गर्मी का मौसम है। छोटे-छोटे बच्चे गर्मी सहन नहीं कर पाते और महिलाओं को भी बिजली जाने पर काफी दिक्कत होती है। बैठक में मुख्य रूप से हाजी बिलाल कुरेशी मोहम्मद जुबेरुद्दीन अमजद कुरैशी निसार अहमद हाजी अली साबरी हाजी सूफी बूंदानु मिया हाजी मोहम्मद शाहिद बुंदन चौधरी अजीमुद्दीन प्रिंस गुड्डू भाई आदि मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।