तीन से छः वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ऑगनबाड़ी केन्द्रो पर 28 मई से 15 जून तक रहेगा अवकाश

 

ऑगनबाड़ी कार्यकत्री एवं मिनी ऑगनबाड़ी कार्यकत्री अपने ऑगनवाड़ी केन्द्र पर निर्धारित समयानुसार रहेंगी उपस्थिति

हरदोई  / जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया है कि ऑगनबाड़ी केन्द्रो पर 03-06 वर्ष की आयु के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाती है, जिन्हें प्रतिदिन ऑगनबाड़ी केन्द्रो पर आना होता है। वर्तमान में भीषण गर्मी एवं लू चल रही है। जिसके कारण ऑगनबाड़ी केन्द्रो पर आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। वर्तमान में 20 मई से 15 जून 2024 तक प्राथमिक विद्यालयों में भी ग्रीष्म कालीन अवकाश चल रहा है। ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 03-06 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ऑगनबाड़ी केन्द्रो पर 28 मई से 15 जून 2024 तक अवकाश घोषित किया जाता है। इस अवधि में 03-06 वर्ष आयु के बच्चों की उपस्थिति ऑगनबाड़ी केन्द्र पर नही होगी। परन्तु समस्त ऑगनबाड़ी कार्यकत्री एवं मिनी ऑगनबाड़ी कार्यकत्री अपने ऑगनवाड़ी केन्द्र पर निर्धारित समयानुसार उपस्थिति रहते हुए, पोषण ट्रैकर ऐप पर नियमित रूप से कार्य करेंगी तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी ऑगनबाड़ी कार्यकत्री एवं ऑगनबाड़ी सहायिकाओं के द्वारा लाभार्थियों का पोषण, पोषण ट्रैकर ऐप पर आधार सत्यापन, अनुपूरक पोषाहार का वितरण, वजन, मेजरिंग ऐफिसियेन्सी तथा गृह भ्रमण सहित समुदाय आधारित गतिविधियों एवं अन्य शासकीय कार्याे का निष्पादन पूर्व की भाँति किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें