माँग लूं यह मन्नत कि फिर यही जहान मिले, फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले

 

रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस

विष्णु सिकरवार
आगरा। रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों ने अपनी मां को याद करते हुये उनके लिए लंबी उम्र की कामना की,बच्चों ने अपनी मां के लिये कुछ पंक्तियां भी बोली माँग लूं यह मन्नत कि फिर यही जहान मिले, फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले विद्यालय के प्री प्राइमरी और प्राइमरी के विद्यार्थियों ने अपनी माता के ऊपर डांस करके अपने भाव प्रस्तुत किये।
इस मौके पर विद्यालय में आई माँओं अपने बच्चों के साथ स्टेज पर डांस प्रस्तुत किये। स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. मोहिनी जिंदल ने बच्चों को मां का अर्थ बताते हुए कहा कि मां के बिना जीवन संभव नहीं है। मां अपने स्वार्थ को त्यागकर अपने कष्टों को भूलकर व बच्चों का पालन-पोषण करती है। मां ही के द्वारा हमें दिया एक वरदान है, जिसकी आंचल की छांव में हम अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं और अपने सारे गम भूल जाते हैं। मदर्स डे के उपलक्ष्य में बच्चों की माताओं ने उत्साह के साथ विभिन्न मनोरंजक एक्टिविटी जैसे गोलगप्पा , मेहंदी , रैंप वॉक, ड्राईंग, ग्लास रेस, इत्यादि प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन इंजी. राखी माहेश्वरी और भुवनेश्वर सिंह ने किया। विद्यालय प्रबंधक इंजी. गौरव जिंदल प्रधानाचार्या डॉ. मोहिनी जिंदल ने विजेता महिलाओं को पुरस्कार दिए। विद्यालय प्रबंधन की तरफ से सभी माताऔं के लिए खाने के इंस्टाल की व्यवस्था की गई। इस दौरान उप प्रधानाचार्य एम आर खान, गोविंद बंसल, अंजना वर्मा, सोनिया सिंह, जूली चाहर, प्रियंका, प्रगती जैन, हिना यादव, गार्गी, शिल्पी बंसल, कविता शर्मा सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ और बच्चों की मां मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें