
विष्णु सिकरवार
आगरा। कागारौल केंद्र सरकार द्वारा संचालित फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे गरीबों के हकों पर डाका डाल रहे राशन माफियाओं पर आपूर्ति निरीक्षक खैरागढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए सरकारी राशन के 25 कुंतल बाजरा से लदी मैक्स को पकड़ लिया। जिसमें वस्तु अधिनियम की धाराओं में थाना कागारौल में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। सप्लाई इंस्पेक्टर खेरागढ़ देवेंद्र वर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर को सूचना मिली थी कि सरकार द्वारा गरीबों को मिलने वाले बाजरा को लेकर एक मैक्स पिक अप कागारौल की तरफ आ रही है। आपूर्ति निरीक्षक खेरागढ़ ने टीम के साथ छापा मार कर मैक्स को पकड़ लिया। जिसमें जांच के दौरान पता चला कि मैक्सऐ सरकार द्वारा मिलने वाला सरकारी राशन का बाजरा भरा हुआ है। बाजरा की खरीद फरोख्त से संबंधित कागजात मांगने पर मैक्स संचालक कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सका। गोपाल उर्फ हेमेंद्र पुत्र मोहनसिंह निवासी नगला मिजार्पुर मलपुरा के नामजद धारा ३/7 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है तथा बाजरा को राशन डीलर कागारौल संगीता देवी की सुपुर्दगी में रखवा दिया गया है।