
महमूदाबाद-सीतापुर। तहसील के ब्लॉक रामपुर मथुरा क्षेत्र में स्थित कस्बा चांदपुर में विशाल भंडारे के साथ साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई।
जिसमे भारी संख्या में शामिल हुए भक्तों ने गुलाल अमीर के साथ साईं के भक्तोँ ने भजनों पर सांस्कृतिक तरीके से नृत्य करते हुए भक्तगण झूमते हुए नज़र आ रहे थे। गुरुवार को
दिन में विशाल भंडारे के साथ साई बाबा की पालकी यात्रा स्वरूप निकाली गई और रात्रि कालीन कार्यक्रम में साई भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, इस कार्यक्रम का आयोजन विक्रम मेडिकल स्टोर के मालिक रमापति वर्मा, राम सिंह “डॉक्टर” व संयोजक पटेल टेंट हाउस के मालिक राकेश कुमार वर्मा, पूर्व प्रधान दविंदापुर लवकुश वर्मा, अंजली स्टूडियो, ग्राम प्रधान प्रदीप वर्मा, देशराज, भोला यादव, कपिल टेंट हाउस के मालिक सहित कई ग्राम वासियो सहित आसपास के गावँ वासियों के सहयोग से विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।