
विष्णु सिकरवार
आगरा। श्री पूरन चंद रमेश चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खेरागढ़ में शुक्रवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव मनाया गया। इसका शुभारंभ खेरागढ़ उप जिलाधिकारी संदीप यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस उत्सव में 35 निपुण बच्चों व उनके विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित शिक्षक संकुलों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संदीप यादव ने शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की अपील की, जिससे कि आगरा व फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो सके। खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से विद्यालयों को शीघ्र अति शीघ्र निपुण बनाने के लिए अपील की।
इस कार्यक्रम का समन्वयन अकादमिक रिसोर्स पर्सन सत्य पाल सिंह (राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक), तेजेंद्र सिंह, अशोक कुमार, उमेश चंद्र गर्ग व सतीश कुमार ने किया। इस अवसर पर मीना पुष्कर (एस आर जी), सूरज शर्मा, रंजीत सिंह, दीनदयाल सिसोदिया नेकराम, संजीव धाकरे, नीरज सोनी, कुशल पाल, बबीता जांगिड़, रैनू गर्ग, गौरव लवानिया, वीरेन्द्र सिंह, जयवीर सिंह सहित अनेक शिक्षक गण व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।