
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत राजस्थान सीमा से सटे ग्राम दाउदपुर में जर्जर खंडहर स्कूल भवन को बैठक कर नीलामी की बोली के द्वारा नीलाम कर दिया गया। इससे पूर्व वकायदा खंड शिक्षा अधिकारी रंजन गुप्ता से निर्देश मिलने के बाद एजेंडा निकालकर गांव में सभी ग्रामीणों को सूचना दी गई। बुधवार दोपहर 12:30 बजे से विधिविध रूप से ग्राम पंचायत के प्रधान थान सिंह की अध्यक्षता में एसएमसी व ग्राम समिति की बैठक शुरू हुई जिसमें आपसी विचार विमर्श के बाद 1952 में बने जर्जर और खंडहर स्कूल भवन की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें गांव के ग्रामीणों द्वारा 51 हजार से जर्जर स्कूल भवन के मलवे जिसमें गाटर ,सरिया ,पत्थर आदि को लेने को नीलामी के मध्यम से लेने प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें गांव के बलदेव चौधरी, सुखवीर,गोपाल सिंह , रमेश दरोगा आदि ने बोली लगाई लास्ट नीलामी बोली एक लाख सत्तर हजार रुपए की रमेश दरोगा ने लगाई। नीलामी प्रक्रिया के दौरान स्कूल भवन की सात फीट तक की दीवार को छोड़कर बाकी जो भी जर्जर भवन से मलवा निकलेगा वह उसे 15 दिन में उठाकर स्कूल भवन को खाली करेंगे। स्कूल प्रधानाचार्य पिंकी चौधरी के निर्देशन में हुई इस नीलामी प्रक्रिया की ग्रामीणों ने भारी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एसएमसी की एक अनोखी पहल है जो बहुत ही सराहनी है। बैठक के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।