
नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद-सीतापुर। तहसील मुख्यालय से रेउसा गोडैचा मार्ग पर सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या शिक्षण संस्थान गोडैचा चौराहे के समीप स्थित लखनऊ वंश पाली क्लीनिक गत कई वर्षों से संचालित है। गत सोमवार को क्लीनिक संचालक डाo लोकपति वर्मा ने अपने जन्मदिन पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में ग्रामीण क्षेत्र से लोग जांच कराने व निःशुल्क दवाईयां लेने पहुंचे। डाक्टर लोकपति वर्मा ने बताया कि ज्यादा संख्या में मरीज यहां ग्रामीण क्षेत्र से दवाई लेने आते है। अपने जन्मदिन पर प्रति वर्ष यह सराहनीय कार्य करने का अवसर मिलता है। डाo वर्मा सभी से कहना चाहते है कि अपने जन्मदिन पर कुछ खास करे जिससे लोगो का भला हो। इस शिविर में निःशुल्क जांच व निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि यह प्रेरणा हमारे पूर्वजों से मिली है जिसके कारण ही हम कुछ लोगो के लिए यह सराहनीय कार्य कर पाते है। वही लखनऊ से आए डाक्टर अभिषेक ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा संबंधी कार्य जो किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। दवाई लेने आये लोगों ने ढेर सारी शुभकामनाएँ व बधाई डॉक्टर वर्मा को दी, उनके क्लीनिक में स्त्रियों के रोग, बच्चो का इलाज, निमोनिया, डायरिया, सुखा रोग, पेट के रोग, वात रोग, विविध ज्वर, चर्म रोग, नेत्र रोग, जोड़ो का दर्द, पथरी का इलाज आदि अनेक प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाता है। इस क्लीनिक द्वारा 24 घंटे सेवा प्रदान की जाती है। अक्सर गरीब लोगो की सेवा इस क्लीनिक के माध्यम से इलाज करके की जाती है। डॉक्टर लोकपति ने कहा कि यह हमेशा लक्ष्य रहेगा कि हर किसी को मेरे जन्मदिन पर भलाई के कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहूँगा ताकि लोगो का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। चिकित्सा शिविर का आयोजन करने की बधाई देने सरदार वल्लभ भाई पटेल कन्या शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह भी पहुंचे। इस शिविर में क्षेत्र के सैकड़ो लोग पहुंचे। सभी का निःशुल्क इलाज व दवाइयों का वितरण भी किया गया।