
विष्णु सिकरवार
आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में 16 दिसंबर को दंड प्रहार महायज्ञ के तहत संघ की शाखों पर प्रहार दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने दंड से प्रहार लगाकर शक्ति प्रदर्शन किया। फतेहपुर सीकरी में संतोष नगर स्थित मधुकर स्मृति संस्थान पर प्रातः 6 से 3:30 बजे तक लगी शाखा में दंड प्रहार दिवस मनाया गया। इस मौके पर संघ की पदाधिकारी से लेकर स्वयंसेवक, रामजी गोयल , विष्णु शर्मा,आरएसएस के सहजिला कार्यवाह अभिषेक फौजदार नितिन सांवरिया , नितिन गर्ग , रामू जायसवाल, सागर अग्रवाल, राहुल घाटी ,सचिन , प्रचारक भारत लाल समेत कई मौजूद रहे।