ग्वालियर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर,दो की मौत

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना इरादतनगर क्षेत्र में शुक्रवार को ग्वालियर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा को रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया गया है कि दोनों वाहन एक ही तरफ से थे। ऑटो रिक्शा में टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी नहीं हो सकी। टक्कर लगने के बाद ऑटो रिक्शा हाईवे पर बुरी तरह घिसट गया, उसमें चालक और सवारियां फंस गईं। हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना मिलते ही एसीपी पीके राय मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ऑटो रिक्शा सवारों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि थाना इरादतनगर क्षेत्र के खारी नदी ओवर ब्रिज के नजदीक ये सड़क हादसा हुआ हादसे में दो लोगों की जान चली गई है जिनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें