
विष्णु सिकरवार
आगरा। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आज राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ आगरा बीएसए से मिला जिसमें कीर्ति पाल सिंह ने कई शिक्षकों की समस्या का मौके पर निस्तारण करवाया गया एवं अधिकारी को अवगत कराया कि सीडीओ के द्वारा जो निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। उसमें निरीक्षण कर्ता शिक्षक को वैद्य छुट्टी पर होते हुए भी किसी पूर्वाग्रह से ग्रशित होकर अनुपस्थित दिखा रहे हैं। इसके लिए अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेकर ही कार्यवाही अमल में लाई जाए जिससे उनका शोषण रुक सके तथा बीएसए कार्यालय के पटल सहायकों पर फाइलों का जमावड़ा किसी विशेष उम्मीद को लेकर किया जाता है उसे रोक कर कार्य तय समय में किए जाए जिससे पीड़ित शिक्षक बार बार बीएसए कार्यालय के चक्कर न लगाएं। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश सोलंकी,प्रियंका समी ,सीमा कुमारी ,रामधारा सिंह,अजय चौधरी, जिशान अहमद,राजवीर सिंह ,विजय सिंह,उदयभान सिंह,देवेंद्र चाहर,भूपेंद्र सिंह, दिग्विजय पचौरी,रविन्द्र यादव अन्य साथी उपस्थित रहे।