
करोड़ों रुपए घोटाले में कांग्रेस के खिलाफ किया आंशिक धरना प्रदर्शन
विष्णु सिकरवार
आगरा। शनिवार पूर्वानाह 11बजे करीब किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फतेहपुर सीकरी सांसद ने सीकरी में बन रहे नए प्रधानमंत्री आवासों व ग्राम पतसाल में गंगाजल प्रोजेक्ट के लिए बनाए जा रहे ओवरहेड टैंक की भूमि का पूजन किया।
इससे पूर्व झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर करोड़ों रुपए के नोटों के बंडल पाए जाने पर महात्मा गांधी प्रतिमा पर समर्थकों समेत आंशिक धरना प्रदर्शन दिया और कांग्रेस के भ्रष्टाचार और काले कारनामों की जनता के समाने पोल खोली। फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर पूर्वान्ह 11 बजे आगरा गेट के समीप पहुंचे जहां छः महिलाओं को नए प्रधानमंत्री आवास का प्रमाण पत्र देते हुए भूमि पूजन किया। सांसद चाहर ने इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन में विकास के नए आयाम बने हैं गरीबों को प्रधानमंत्री आवास समेत किसानों मजदूरों के लिए भाजपा निरंतर कार्य कर रही है प्रधानमंत्री मोदी का कथन है कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा,भ्रष्टाचारी जेल के अंदर होंगे। इसके बाद सांसद चाहर ने ग्राम पतसाल में गंगाजल प्रोजेक्ट के लिए ओवरहेड टैंक का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने कहां कि आने वाले समय में सीकरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या नहीं होगी यहां से सम्राट अकबर भी पानी के कारण पीठ दिखाकर भागा था यहां की पानी की समस्या जल्दी ही दूर होगी। अछनेरा और फतेहपुर सीकरी ब्लॉक में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 400 अतिरिक्त टंकियां बनाई जाएगी। साथ ही किसानों को भरोसा दिलाया कि नहरी समस्या का भी समाधान किया जाएगा। इस दौरान प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख मंजू चाहर, गुड्डू चाहर , मुरारी लाल बजरंगी ,मोहन अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद मित्तल , बंटी प्रधान , पूर्व प्रमुख हुकम सिंह पूर्व प्रधान माखन लोधी , ग्राम प्रधान राजकुमार लोधी आदि मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा ,खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह , नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के के बढ़ाना समेत कई मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक रहे नदारद
प्रधानमंत्री आवास व गंगाजल प्रोजेक्ट टैंक भूमि पूजन में विशिष्ट अतिथि बनाए गए क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल प्रोग्राम के दौरान नहीं दिखे,यह लोगों में चर्चा का विषय रहा।