
विष्णु सिकरवार
आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर्यटन स्थलों पर घूमने आने वाले सैलानियों व यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं देने के लिए पानी की तरह रुपए खर्च कर रही है। वहीं फतेहपुर सीकरी में बस स्टैंड के समीप बना महत्वपूर्ण सामुदायिक शौचालय वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। हैरानी की बात है कि बस स्टैंड के गेट के समीप बने टॉयलेट ग्रह में भी गेट नहीं है। जिससे महिलाएं आए दिन शर्मसार होती हैं। समाजसेवी व कस्बा के लोगों द्वारा कई शिकायतों के बाद भी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व चेयरमेन उदासीन बने हुए हैं।
बताते चलें कि विश्व पटल पर फतेहपुर सिकरी पर्यटन नगरी के रूप में एक अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। स्मारकों के प्रचार प्रसार से लेकर कई सुविधाओं को लेकर प्रदेश सरकार भी पर्यटक ,सैलानियों और यात्रियों के प्रति गंभीर है। हैरानी की बात है कि कस्बा के महत्वपूर्ण बस स्टैंड के समीप व स्मारकों को जाने वाले रास्ते पर बना हुआ सामुदायिक शौचालय विगत कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। साथ ही बस स्टैंड के गेट के समीप बना छोटा सा टॉयलेट ग्रह भी बिना गेट के संचालित हो रहा है। जिससे बस स्टैंड पर आने वाली महिलाएं युवतियांआए दिन शर्मसार होती हैं। साथ ही दुकानदारों,व्यापारियों, बाजार में रोजमर्रा का सामान लेने आने वाले ग्रामीण भी सामुदायिक शौचालय बंद होने से परेशान रहते हैं।
क्षेत्र के समाजसेवी अरविन्द चाहर ने कस्बा के लोगों के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत करके आमजन की सुविधाओं के लिए सामुदायिक शौचालय को चालू करने व बिना गेट के संचालित हो रहे टॉयलेट पर गेट लगाने की मांग की है।