*पहले देवर पति को पीटा फिर पत्नी को*

 

*उलहाना देने गई महिला को दबंगो ने लात घूसों से जमकर पीटा*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सिकन्दर पुर अइमा पतेरिया की रहने वाली मीरा देवी पत्नी राकेश कुमार ने चरवा थाने में शिकायती प्रार्थना देकर पुलिस को बताया कि दिनांक 29 नवम्बर को जब मेरा का पति राकेश और देवर देवनाथ एक जमीनी मुकदमें में चायल तहसील तारीख़ करने गए थे रास्ते में गांव के ही विनोद कुमार पुत्र महादेव व मल्हू पुत्र राम प्रसाद और विरेद्र पुत्र मल्हु मिले जो पहले से उन लोगो का रास्ता ताक रहे थे। उक्त लोगों ने दोनो को रास्ते में रोककर गाली गलौज देने लगे और जान से मार डालने की धमकी दे रहे थे। मीरा के पति ने अपने साथ हुई घटना के बारे में घर में बताया तो मीरा देवी उक्त लोगों के घर उलाहना देने पहुंची और बोली कि मेरे पति और देवर को रास्ते में क्यो गाली गलौज करते हो, रास्ता क्यो ताकते रहते हो इतनी सी बात में उपरोक्त विपक्षी मीरा देवी को गाली गलौज देते हुए लात घूसा से मारपीट दिया। जिससे मीरा देवी के शरीर पर अंदरूनी चोट आई है। मीरा देवी की शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें