
ऐलिया सीतापुर। ग्राम पंचायत कुचकापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कृषि विभाग से संबंधित कर्मचारियों के द्वारा लाभार्थियों को फसल बुवाई फसल उत्पादन मृदा परीक्षण ,उर्वरक प्रयोग आदि से संबंधित जानकारी दी गई पंचायत विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ,शौचालय ,मनरेगा, व साफ सफाई के संबंध में जानकारी दी गई, शिक्षा विभाग की तरफ से साक्षरता को लेकर व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयुष्मान योजना को लेकर लाभार्थियों को लाभान्वित कराए जाने संबंधी व राजस्व विभाग के लेखपाल द्वारा मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना ,व राजस्व से जुडी समस्याओ के निस्तारण की जानकारी दी गई इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव श्रवण कुमार, ग्राम प्रधान मनोज राठौर व लेखपाल राधेश्याम यादव व ग्राम सभा की आँगन बाडी ,आशाबहू व कोटेदार सरोज तिवारी व दर्जनो किसान भाई व समूह से जुड़ी हुई महिलाएं व आवास, मनरेगा ,शौचालय, आदि के लाभार्थी उपस्थिति रहे विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियो दारा लाभ मिलने से पूर्व की समस्याओ एवं लाभ मिलने के उपरांत सहूलियत के विषय मे बताया गया एवं सरकार को धन्यवाद दिया गया।