
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ द्वारा पर्यावरण को बचाने और शुद्ध रखने के लिए लगातार वृक्षों का रोपण कर रहा है और लोगों को जागृत करते हुए उनके द्वारा वृक्ष रोपण करवा रहे हैं। इसी कड़ी में राधे धाम ग्राम ऊंचे में संस्था के द्वारा शिव मंदिर में देव वृक्ष अशोक और बेलपत्र वृक्षों का वृक्षा रोपण किया व ग्राम वासियों से करवाया तथा ग्राम वासियों से अपील की कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष रोपण करें। पानी की बचत करें तथा पॉलिथीन का प्रयोग कम से कम करें या बिल्कुल ना करें। मंदिर के कार्यकर्ता वह ग्राम वासियों ने वृक्षा रोपण करने में काफी उत्साह दिखाया और खुद ही गड्ढे वृक्षा रोपण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रहे संस्था के संस्थापक अध्यक्ष हेमंत सिंह तोमर ,मुकेश शर्मा, अजीत चौहान, शौर्य प्रताप सिंह ,भुवनेश प्रताप सिंह, तथा हमारी नारी शक्ति रेनू तोमर आदि लोग मौजूद रहे।