
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी में मंगलवार शाम कस्बे की आगरा गेट मोड बाईपास पर लगे जाम में घंटो सैलानियों के वाहन फंसे रहे। वही जाम को खुलवाने में पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।
बताते चलें कि मंगलवार शाम करीब छः बजे कस्बे की आगरा गेट मोड बाईपास पर वाहनों की लंबी- लंबी कतारे नजर आई। जाम के चलते कस्बे के स्थानीय नागरिक व मुगलिया स्मारकों को भ्रमण करने आए सैलानियों की वाहन घंटो जाम में फंसे रहे। स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद भी जब जाम ना खुल सका तो सूचना पुलिस को दी गई। वहीं कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रास्ते को सुचारू कराया।