
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी में छात्र-छात्राओं के हित में काम करने वाली संस्था एस के एस आर्गेनाइजेशन के बैनर तले हर वर्ष की बात इस वर्ष की सामान्य ज्ञान, चित्रकला, मेहंदी , कैरम लूडो आदि की परीक्षाएं रविवार 26 नवंबर प्रात 9.30 से शुरू होगी। इसको लेकर संस्था के पदाधिकारीयों की एक आवश्यक बैठक हुई और बताया गया की तैयारी पूरी कर ली गई है। संस्था के डायरेक्टर नवीन वर्मा ने बताया कि 26 नवंबर प्रातः सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता 9:30 बजे से शुरू होगी, मेहंदी प्रतियोगिता 2:30 बजे, कैरम आगामी 27 नवंबर 9:30 बजे व लूडो 12:30 बजे से बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज फतेहपुर सीकरी पर होगी। बैठक के दौरान प्रमुख रूप से संस्था के प्रबंधक सुशील वर्मा,आर एस गर्ग ,आकाश गोयल ,आशु गोयल,सचिन खंडेलवाल, दीपेंद्र, नवनीत गर्ग हरेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।